Other Puja

अन्य पूजा

अन्य पूजाएं की जाती हैं, जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को सुधारने के लिए लाभकारी होती हैं। जैसे पितृ दोष पूजा, जो पूर्वजों के पापों को शांति देने और परिवार में सुख-समृद्धि लाने के लिए की जाती है। शनि दोष पूजा, जो शनि ग्रह की दशा के प्रभाव को शांत करने और उसके कष्टों से मुक्ति पाने के लिए की जाती है। दशमहाविद्या पूजा, जो विशेष रूप से तंत्र विद्या के माध्यम से नकारात्मक शक्तियों और शत्रुओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए की जाती है। इसके अलावा व्रात पूजा, सिद्धि पूजन, काल भैरव पूजा और सुख-समृद्धि के लिए लक्ष्मी पूजा भी की जाती हैं। इन सभी पूजाओं के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकता है और विभिन्न संकटों से मुक्ति पा सकता है। इन पूजाओं का विशेष महत्व तभी है जब इन्हें सही विधि और शास्त्रों के अनुसार कराया जाए।